Explanations:
माशेलकर समिति की प्रमुख सिफारिशों निम्न है- • इस समिति ने यूरो मानदंड आधारित उत्सर्जन मानकों के कार्यान्वयन के लिए एक रोडमैप की सिफारिश की। • इसके अनुसार इसे पहले प्रमुख शहरों में लागू किया जाय • इस समिति की सिफारिशों के आधार पर, 2003 में सरकार राष्ट्रीय ऑटो ईंधन नीति जारी की। • 2002 में माशेलकर समिति की रिपोर्ट को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया।