Explanations:
मिशिगन (यू एस) की मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी (Rijul Maini) ने न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ख़िताब अपने नाम किया. वहीं मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया. पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन को मिस टीन इंडिया यूएसए (Miss Teen India USA) का खिताब दिया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता की 41वीं वर्षगांठ है जो भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है.