Correct Answer:
Option D - ‘मुझे चाँद चाहिए’ सुरेन्द्र वर्मा द्वारा लिखित उपन्यास विधा की रचना है। सुरेन्द्र वर्मा के अन्य बहुप्रसिद्ध उपन्यास हैं- अँधेरे से परे, दो मुर्दों के लिए गुलदस्ताँ। सुरेन्द्र वर्मा मुख्यत: नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं, इनके नाटक हैं- द्रौपदी, सेतुबंध, नायक खलनायक विदूषक, सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक, आठवाँ सर्ग, छोटे सैयद बड़े सैयद, एक दूनी एक, शकुन्तला की अँगूठी, कैद-ए-हयात।
D. ‘मुझे चाँद चाहिए’ सुरेन्द्र वर्मा द्वारा लिखित उपन्यास विधा की रचना है। सुरेन्द्र वर्मा के अन्य बहुप्रसिद्ध उपन्यास हैं- अँधेरे से परे, दो मुर्दों के लिए गुलदस्ताँ। सुरेन्द्र वर्मा मुख्यत: नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं, इनके नाटक हैं- द्रौपदी, सेतुबंध, नायक खलनायक विदूषक, सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक, आठवाँ सर्ग, छोटे सैयद बड़े सैयद, एक दूनी एक, शकुन्तला की अँगूठी, कैद-ए-हयात।