Explanations:
नदी के पानी को नहर खण्ड में मोड़ने के लिए इसके शीर्ष पर जो स्थायी संरचना बनायी जाती है वह नहर नियंत्रक कहलाता है। यह वीयर के अनुलम्ब तथा अध: स्लूस से सटा हुआ बनाया जाता है। नहर नियमन के मुख्य भाग निम्न होते है– (i) नहर प्रपात (ii) शीर्ष नियंत्रक (iii) क्रॉस नियंत्रक (iv) स्लूस (v) सिंचाई मोगे।