search
Q: Lord Lytton is not associated with which of the following?/लॉर्ड लिटन निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं हैं?
  • A. The Strachey Commission/स्ट्रैची कमीशन
  • B. The Arms Act/शस्त्र अधिनियम
  • C. The Vernacular Press Act/वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट
  • D. The Ilbert Bill/इल्बर्ट बिल
Correct Answer: Option D - लार्ड लिटन का संबंध इल्बर्ट बिल से नहीं है। इल्बर्ट बिल, 1883 में प्रस्तावित एक विवादास्पद विधेयक था, जिसमें वरिष्ठ भारतीय न्यायाधीशों को यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई करने की अनुमति देने की मांग की गई थी। पहले केवल यूरोपीय न्यायाधीश ही यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई कर सकते थे। बिल को तत्कालीन वायसराय लार्ड रिपन ने पेश किया था। लार्ड लिटन के समय में 1878 मेें सर रिचर्ड स्ट्रैची की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन किया गई था। 1878 में ही शस्त्र अधिनियम तथा वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट पारित हुआ।
D. लार्ड लिटन का संबंध इल्बर्ट बिल से नहीं है। इल्बर्ट बिल, 1883 में प्रस्तावित एक विवादास्पद विधेयक था, जिसमें वरिष्ठ भारतीय न्यायाधीशों को यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई करने की अनुमति देने की मांग की गई थी। पहले केवल यूरोपीय न्यायाधीश ही यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई कर सकते थे। बिल को तत्कालीन वायसराय लार्ड रिपन ने पेश किया था। लार्ड लिटन के समय में 1878 मेें सर रिचर्ड स्ट्रैची की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन किया गई था। 1878 में ही शस्त्र अधिनियम तथा वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट पारित हुआ।

Explanations:

लार्ड लिटन का संबंध इल्बर्ट बिल से नहीं है। इल्बर्ट बिल, 1883 में प्रस्तावित एक विवादास्पद विधेयक था, जिसमें वरिष्ठ भारतीय न्यायाधीशों को यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई करने की अनुमति देने की मांग की गई थी। पहले केवल यूरोपीय न्यायाधीश ही यूरोपीय अपराधियों की सुनवाई कर सकते थे। बिल को तत्कालीन वायसराय लार्ड रिपन ने पेश किया था। लार्ड लिटन के समय में 1878 मेें सर रिचर्ड स्ट्रैची की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन किया गई था। 1878 में ही शस्त्र अधिनियम तथा वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट पारित हुआ।