Explanations:
एथनोग्राफी (Ethnography) लोगों और संस्कृतियों का व्यवस्थित अध्ययन है यह सांस्कृतिक घटनाओं का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। जहाँ शोधकर्ता अध्ययन के विषय को देखने के लिए समाज को देखता है। सांस्कृतिक सापेक्षतावाद (Cultural Relativism) यह विचार है कि किसी व्यक्ति की मान्यताओं, मूल्यों और प्रथाओं को उस व्यक्ति की अपनी संस्कृति के आधार पर समझा जाना चाहिए, (अन्य की मानदण्डों के खिलाफ निर्णय लेने के बजाय) एथनोबॉटनी (Ethnobotany) वनस्पति विज्ञान की एक शाखा है, जिसमें वनस्पतियों एवं लोगों के पारस्परिक सम्बन्धों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है।