Explanations:
आर.एच. टॉनी ने स्वतंत्रता एवं समानता को एक दूसरे का पूरक माना है। आर.एच. टोनी के शब्दों में ‘‘समानता की एक बड़ी मात्रा स्वतंत्रता की विरोधी न होकर इसके लिए आवश्यक है।’’ इसके विपरीत डी० टॉकविले एवं लार्ड एक्टन जैसे विचारको के अनुसार – स्वतंत्रता एवं समानता परस्पर विरोधी है।