Explanations:
कीटभक्षी पौधे मांसाहारी पादप कहे जाते है। ये पौधे ऐसी भूमि पर उगते हैं जहां नाइट्रेट का अभाव रहता है अथवा ये पौधे भूमि से नाइट्रोजन प्राप्त करने में असमर्थ होते है। इसलिए कीटभक्षी पौधे नाइट्रोजन की आपूर्ति के लिए कीटों का भक्षण करते हैं। मेघालय में पाया जाने वाला घटपर्णी एक कीटभक्षी पौधा है।