Correct Answer:
Option C - डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer) से कार्बन लगाकर अधिक प्रतियाँ निकाली जाती है। इसमें एक प्रिंट हेड होता है, जो बायें से दायें तथा दायें से बायें घूमता है। इसके प्रिंट हेड में कुछ छोटे-छोटे हथौड़े होते हैं जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कैरेक्टर उभारते है। इस कारण, कार्बन की सहायता से एक बार में कई प्रतियां निकाली जा सकती है। इसके प्रिंट की लागत तो कम होती है लेकिन गुणवत्ता निम्न होती है।
C. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer) से कार्बन लगाकर अधिक प्रतियाँ निकाली जाती है। इसमें एक प्रिंट हेड होता है, जो बायें से दायें तथा दायें से बायें घूमता है। इसके प्रिंट हेड में कुछ छोटे-छोटे हथौड़े होते हैं जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कैरेक्टर उभारते है। इस कारण, कार्बन की सहायता से एक बार में कई प्रतियां निकाली जा सकती है। इसके प्रिंट की लागत तो कम होती है लेकिन गुणवत्ता निम्न होती है।