Explanations:
ब्रायोफिलम पौधे में कायिक प्रवर्धन पत्तियों के जरिए होता है। ब्रायोफिलम की पत्तियों के किनारों पर खाचें होते हैं और इन खाचों में कलियाँ विकसित होकर नए पौधे बनाते है। ब्रायोफिलम एक शाकीय पौधा है। यह केतुलसी कुल की रसीली उष्णकटिबन्धीय जड़ी-बूटी है।