Explanations:
केस हार्डनिंग एक ऐसी विधि है जिसमें केवल सतह की चमड़ी (केवल सतह को) हार्ड बनाया जाता है। यह प्रक्रिया लो कार्बन स्टील पार्ट्स पर किया जाता है। 0.3% या उससे कम कार्बन की मात्रा वाले स्टील पर केस हार्डनिंग प्रक्रिया करना उचित समझा जाता है। इस प्रक्रिया द्वारा केवल ऊपरी सतह की हार्डनेश बढ़ायी जाती है।