Explanations:
ट्राइंगुलर फाइल (Triangular File)–इस फाइल को थ्री स्क्वायर फाइल भी कहते हैं। प्रत्येक भुजा 60⁰ के कोण में बनी होती है। इस फाइल के सभी तीन फेसों (Faces) पर प्राय: डबल कट दाँते होते हैं। इस फाइल का अधिकतर प्रयोग 'V' आकार के ग्रूव (Groove) बनाने के लिए, वर्गाकार, आयताकार, त्रिभुजाकार स्लॉट (Slot) और सुराख बनाने के लिए किया जाता है।