Explanations:
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैबरलर ने वास्तविक लागत सिद्धांत का विकल्प प्रस्तुत किया जिसे अवसर लागत सिद्धांत कहते है। इस सिद्धांत के अनुसार, वस्तुओं की तुलनात्मक कीमतों का निर्धारण उनकी लागत दशाओं द्वारा होता है फिर भी लागतों का आशय वस्तु के उत्पादन में निहित श्रम की मात्रा से नहीं बल्कि वस्तु के उत्पादन के लिए किये गये वैकल्पिक उत्पादन के त्याग से है।