Explanations:
कर्णम मल्लेश्वरी भारत की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारोत्तोलक है। इनका जन्म 1 जून वर्ष 1975 को आन्ध्र प्रदेश राज्य में हुआ था। मल्लेश्वरी वर्ष 2000 में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक सिडनी (आस्ट्रेलिया) में 240 किग्रा (110 किग्रा. स्नैचिंग में तथा 130 किग्रा. क्लीन और जर्क में) का भार उठा कर भारतीय रिकार्ड बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला बनी। मल्लेश्वरी 12 वर्ष की आयु से ही भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेना प्रारम्भ किया था तथा सात बार नेशनल चैम्पियन रही।