Explanations:
समतल पारक (Level crossing)– जब सिचाईं नहर तथा नाला, दोनों के आधार तल क्रासिंग स्थल पर एक समान या लगभग समान होते है, तो ऐसी स्थिति में जो निर्माण किया जाता है उसे समतल पारक कहते है। समतल पारक में नहर तथा नालें दोनों का पानी आपस में गढ़–मढ़ होने दिया जाता है, जो D/S में लगे रेगुलेटर द्वारा पुन: अपनी अपनी दिशाओं में जाने दिया जाता है।