Explanations:
कक्षा पाँच के बच्चों के भाषा आकलन के संदर्भ में ‘ईदगाह’ कहानी में हामिद ने मेले से क्या खरीदा? यह सवाल सबसे कमजोर है, क्योंकि ऐसे प्रश्नों का उत्तर मौलिक चिंतन को प्रकट नहीं करते। विकल्प में दिये गये शेष प्रश्न मौलिक चिंतन को बढ़ावा देने वाले प्रश्न है।