search
Q: कक्षा III के छात्रों को रमा ने सिखाया कि पिता, माँ और उनके बच्चे एकल परिवार का गठन करते हैं और यदि दादा-दादी एवं अन्य रिश्तेदार साथ रहते हैं, तो यह एक विस्तारित परिवार है। आप इस बारे में क्या सोचते हैं?
  • A. परिवार की परिभाषा गलत है।
  • B. मा अपने छात्रों के प्रति असंवेदनशील है।
  • C. शिक्षण-अधिगम दृष्टिकोण समावेशी नहीं है।
  • D. परिवार की अवधारणा को इसी तरह सिखाया जाना चाहिए।
Correct Answer: Option C - रमा द्वारा कक्षा–III के छात्रों को परिवार के विभिन्न स्वरूपों को बताने से पूर्व पारिवारिक रिश्तों को विभिन्न माध्यमों से स्पष्ट करना चाहिए तत्पश्चात् ही छात्रों को परिवार के स्वरूप के बारे में बताना चाहिए, जिससे सभी प्रकार के बच्चे आसानी से समझ सके जो कि रमा द्वारा नहीं किया गया। अत: यह शिक्षण–अधिगम का समावेशी दृष्टिकोण नहीं है।
C. रमा द्वारा कक्षा–III के छात्रों को परिवार के विभिन्न स्वरूपों को बताने से पूर्व पारिवारिक रिश्तों को विभिन्न माध्यमों से स्पष्ट करना चाहिए तत्पश्चात् ही छात्रों को परिवार के स्वरूप के बारे में बताना चाहिए, जिससे सभी प्रकार के बच्चे आसानी से समझ सके जो कि रमा द्वारा नहीं किया गया। अत: यह शिक्षण–अधिगम का समावेशी दृष्टिकोण नहीं है।

Explanations:

रमा द्वारा कक्षा–III के छात्रों को परिवार के विभिन्न स्वरूपों को बताने से पूर्व पारिवारिक रिश्तों को विभिन्न माध्यमों से स्पष्ट करना चाहिए तत्पश्चात् ही छात्रों को परिवार के स्वरूप के बारे में बताना चाहिए, जिससे सभी प्रकार के बच्चे आसानी से समझ सके जो कि रमा द्वारा नहीं किया गया। अत: यह शिक्षण–अधिगम का समावेशी दृष्टिकोण नहीं है।