search
Q: कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को क्या कहे कि उन्हें भीतरी प्रेरणा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर सके?
  • A. ‘‘तुम उसके जैसे क्यों नहीं हो सकते? देखो, उसने इसे एकदम ठीक कर दिया।’’
  • B. ‘‘काम जल्दी पूरा करो तो तुम्हें एक टॉफी मिलेगी।’’
  • C. ‘‘इसे करने की कोशिश करो और तुम सीख जाओगे।’’
  • D. ‘‘चलो, इसे उसके करने से पहले समाप्त कर लो।’’
Correct Answer: Option C - कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों में किसी कार्य को सीखने के प्रति जिज्ञासा, रुचि, अभिप्रेरणा, सफलता की भावना आदि उत्पन्न करके उसे आंतरिक रूप से अभिप्रेरित कर सकती है। अत: इसके लिए वह अपने विद्यार्थियों को कह सकती है कि ‘‘इसे करने की कोशिश करो और तुम सीख जाओगे।’’ ऐसा कहकर वह उनमें सफलता की भावना पैदा कर रही है जो एक आंतरिक अभिप्रेरण है।
C. कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों में किसी कार्य को सीखने के प्रति जिज्ञासा, रुचि, अभिप्रेरणा, सफलता की भावना आदि उत्पन्न करके उसे आंतरिक रूप से अभिप्रेरित कर सकती है। अत: इसके लिए वह अपने विद्यार्थियों को कह सकती है कि ‘‘इसे करने की कोशिश करो और तुम सीख जाओगे।’’ ऐसा कहकर वह उनमें सफलता की भावना पैदा कर रही है जो एक आंतरिक अभिप्रेरण है।

Explanations:

कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों में किसी कार्य को सीखने के प्रति जिज्ञासा, रुचि, अभिप्रेरणा, सफलता की भावना आदि उत्पन्न करके उसे आंतरिक रूप से अभिप्रेरित कर सकती है। अत: इसके लिए वह अपने विद्यार्थियों को कह सकती है कि ‘‘इसे करने की कोशिश करो और तुम सीख जाओगे।’’ ऐसा कहकर वह उनमें सफलता की भावना पैदा कर रही है जो एक आंतरिक अभिप्रेरण है।