Explanations:
जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार के प्रविष्टि में लिपिकीय अथवा औपचारिक गलतियों से संबंधित मामले में रजिस्ट्रार को जाँच करनी होगी तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी गलती हुई है। वह उस गलती को सुधारेगा तथा उक्त प्रविष्टि के उद्धरण तथा उस गलती को बताते हुए उसे ठीक किए जाने का विवरण जिला रजिस्ट्रार को भेजेगा यदि उसके पास रजिस्टर उपलब्ध नहीं है, तो वह जिला रजिस्ट्रार को रिपोर्ट भेजेगा और मामले की जाँच करने तथा रजिस्टर में आवश्यक शुद्धियाँ करने के लिए जिला रजिस्ट्रार से रजिस्टर मंगाएगा। इस मामले में जिला रजिस्ट्रार उन शुद्धियों को प्रतिहस्ताक्षरित करेगा।