search
Q: जब द्रास, बटालिक टाइगर हिल की सीमा लगी लरजने। जब शहादत लेते हिमगिरि की, चट्टानें लगीं गरजने।। तब जाग उठे ये शेर बबर, पौरुष हुंकार उठा था। मातृ भूमि की बलिवेदी पर, लहू पुकार उठा था। उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों में कौन-सा काव्यगुण व्यंजित हो रहा है?
  • A. माधुर्य
  • B. ओज
  • C. प्रसाद
  • D. उपर्युक्त तीनों
Correct Answer: Option C - उक्त पद्यांश में ओज काव्यगुण समाहित है। ओज का काव्यगुण चित्त में उत्साह बढ़ाने वाला तथा दीप्ति लाने वाला होता है। इस काव्य गुण का प्रयोग वीर, रौद्र तथा वीभत्स रसों में उपयुक्त होता है।
C. उक्त पद्यांश में ओज काव्यगुण समाहित है। ओज का काव्यगुण चित्त में उत्साह बढ़ाने वाला तथा दीप्ति लाने वाला होता है। इस काव्य गुण का प्रयोग वीर, रौद्र तथा वीभत्स रसों में उपयुक्त होता है।

Explanations:

उक्त पद्यांश में ओज काव्यगुण समाहित है। ओज का काव्यगुण चित्त में उत्साह बढ़ाने वाला तथा दीप्ति लाने वाला होता है। इस काव्य गुण का प्रयोग वीर, रौद्र तथा वीभत्स रसों में उपयुक्त होता है।