search
Q: जब 25 को 7 से गुणा करने के लिए कहा गया तब एक विद्यार्थी सात बार 25 को जोड़ता है। निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा दिए गए संदर्भ में सही है?
  • A. अनौपचारिक युक्तियों के बजाय औपचारिक कलन-विधि के उपयोग पर बल देने की आवश्यकता है।
  • B. विद्यार्थी द्वारा उपयोग की गई युक्ति का शिक्षक द्वारा आकलन नहीं किया जा सकता है।
  • C. विद्यार्थी ने सृजनात्मक रूप से योग की समझ को गुणन तक विस्तृत किया है।
  • D. विद्यार्थी के पास योग और व्यवकलन दोनों की अवधारणात्मक समझ नहीं है।
Correct Answer: Option C - जब 25 को 7 से गुणा करने के लिए कहा गया हो तब एक विद्यार्थी सात बार 25 को जोड़ा है। इसमें विद्यार्थी ने सृजनात्मक रूप से योग की समझ को गुणन तक विस्तृत किया है। ऐसी स्थिति में एक शिक्षक को इस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए जिनसे विद्यार्थियों में रुचि पैदा हो तथा उनके बारे में उन्हें समझाए ताकि वे उन्हें हल करके आगे बढ़ सके। वह किसी भी समस्या का समाधान करने में स्वयं से हल कर सके ताकि उसकी सृजनात्मकता और विकसित हो सके।
C. जब 25 को 7 से गुणा करने के लिए कहा गया हो तब एक विद्यार्थी सात बार 25 को जोड़ा है। इसमें विद्यार्थी ने सृजनात्मक रूप से योग की समझ को गुणन तक विस्तृत किया है। ऐसी स्थिति में एक शिक्षक को इस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए जिनसे विद्यार्थियों में रुचि पैदा हो तथा उनके बारे में उन्हें समझाए ताकि वे उन्हें हल करके आगे बढ़ सके। वह किसी भी समस्या का समाधान करने में स्वयं से हल कर सके ताकि उसकी सृजनात्मकता और विकसित हो सके।

Explanations:

जब 25 को 7 से गुणा करने के लिए कहा गया हो तब एक विद्यार्थी सात बार 25 को जोड़ा है। इसमें विद्यार्थी ने सृजनात्मक रूप से योग की समझ को गुणन तक विस्तृत किया है। ऐसी स्थिति में एक शिक्षक को इस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए जिनसे विद्यार्थियों में रुचि पैदा हो तथा उनके बारे में उन्हें समझाए ताकि वे उन्हें हल करके आगे बढ़ सके। वह किसी भी समस्या का समाधान करने में स्वयं से हल कर सके ताकि उसकी सृजनात्मकता और विकसित हो सके।