Explanations:
जब 25 को 7 से गुणा करने के लिए कहा गया हो तब एक विद्यार्थी सात बार 25 को जोड़ा है। इसमें विद्यार्थी ने सृजनात्मक रूप से योग की समझ को गुणन तक विस्तृत किया है। ऐसी स्थिति में एक शिक्षक को इस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए जिनसे विद्यार्थियों में रुचि पैदा हो तथा उनके बारे में उन्हें समझाए ताकि वे उन्हें हल करके आगे बढ़ सके। वह किसी भी समस्या का समाधान करने में स्वयं से हल कर सके ताकि उसकी सृजनात्मकता और विकसित हो सके।