Explanations:
उत्प्लावन बल (Buoyant force):- जब कोई वस्तु आंशिक या पूर्ण रूप से जल में डूबी हुयी होती है तो उस पर वस्तु द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर ऊपर की ओर बल लगता है जिसे उत्प्लावन बल कहते है तथा विस्थापित तरल के केन्द्र को उत्प्लावन केन्द्र कहते हैं। ■ जब पिण्ड पानी में पूर्णत: डूब जाता है तो इसके द्वारा द्रव का भार नियत (constant) होता है इसलिए उत्प्लावन बल में भी कोई परिवर्तन नहीं होता है।