Explanations:
स्पीच रिकॉग्नीशन सिस्टम माइक्रोफोन या टेलीफोन द्वारा बोले गये शब्दों को पकड़ कर ध्वनि में परिवर्तित करने की क्रिया है। यह बोले हुये शब्दों को मशीन के पढ़ने लायक इनपुट में बदल देता है। इसका प्रयोग सिस्टम सिक्योरिटी द्वारा सिस्टम के अधिकृत यूजर की पहचान के लिए भी होता है। शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जहाँ टेलीफोन इनपुट की जरूरत होती है वहां भी व्यक्ति इस सिस्टम का प्रयोग करते है।