Correct Answer:
Option B - साल 2025 में, दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्थाओं की रैंकिंग में भारत की अमूल (GCMMF) और IFFCO ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। यह जानकारी इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (ICA) की वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 रिपोर्ट में दी गई, जिसे दोहा, क़तर में जारी किया गया। इन रैंकिंग्स का निर्धारण राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति GDP के अनुपात में टर्नओवर के आधार पर किया गया है, जो आर्थिक प्रदर्शन और सामाजिक प्रभाव दोनों को दर्शाती हैं, और सहकारी सिद्धांतों के अनुरूप हैं।
B. साल 2025 में, दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्थाओं की रैंकिंग में भारत की अमूल (GCMMF) और IFFCO ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। यह जानकारी इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (ICA) की वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 रिपोर्ट में दी गई, जिसे दोहा, क़तर में जारी किया गया। इन रैंकिंग्स का निर्धारण राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति GDP के अनुपात में टर्नओवर के आधार पर किया गया है, जो आर्थिक प्रदर्शन और सामाजिक प्रभाव दोनों को दर्शाती हैं, और सहकारी सिद्धांतों के अनुरूप हैं।