Explanations:
दिये गये युक्ति ‘‘सांसारिक शब्दों से युक्त पाठ्यपुस्तकों का प्रयोग करना अनैतिक है क्योंकि हमारे बच्चों को असम्मानपूर्ण और गंदे शब्दों से अवगत होना उचित नहीं है’’ में चक्रक युक्ति का तर्कदोष (Fallacy of Argument in circle) विद्यमान है। इस तर्क में, निष्कर्ष (सांसारिक शब्दों युक्त पाठ्यपुस्तकों का प्रयोग करना अनैतिक है) को उस आधार पर उचित ठहराया जा रहा है जो अनिवार्य रूप से निष्कर्ष को ही दोहराता है। अत: यह एक चक्रक युक्ति है।