Explanations:
दिये गये कथन ‘मानक जल माँग को पूरा करने के लिए ताजे जल संसाधनों की कमी को जल की कमी कहा जाता है।’ से निष्कर्ष (i) ‘पानी की माँग का पानी की कमी से कोई सम्बन्ध नहीं है। नहीं निकाला जा सकता है तथा ‘ताजे जल संसाधनों में वृद्धि से पानी की कमी होती है’ निष्कर्ष (ii) भी निकाला नहीं जा सकता है। अत: न तो निष्कर्ष (i) और न ही (ii) अनुसरण करता है।