search
Q: इस प्रश्न में, एक कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उन निष्कर्ष (र्षाें) को चुनें, जो तार्किक रूप से सर्वाधिक रूप से अनुसरण करते हों। कथन : मानक जल माँग को पूरा करने के लिए ताजे जल संसाधनों की कमी को जल की कमी कहा जाता है। निष्कर्ष : I. पानी की माँग का पानी की कमी से कोई संबंध नहीं है। II. ताजे जल संसाधनों में वृद्धि से पानी की कमी होती है।
  • A. ना तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
  • B. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
  • C. निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं।
  • D. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Correct Answer: Option A - दिये गये कथन ‘मानक जल माँग को पूरा करने के लिए ताजे जल संसाधनों की कमी को जल की कमी कहा जाता है।’ से निष्कर्ष (i) ‘पानी की माँग का पानी की कमी से कोई सम्बन्ध नहीं है। नहीं निकाला जा सकता है तथा ‘ताजे जल संसाधनों में वृद्धि से पानी की कमी होती है’ निष्कर्ष (ii) भी निकाला नहीं जा सकता है। अत: न तो निष्कर्ष (i) और न ही (ii) अनुसरण करता है।
A. दिये गये कथन ‘मानक जल माँग को पूरा करने के लिए ताजे जल संसाधनों की कमी को जल की कमी कहा जाता है।’ से निष्कर्ष (i) ‘पानी की माँग का पानी की कमी से कोई सम्बन्ध नहीं है। नहीं निकाला जा सकता है तथा ‘ताजे जल संसाधनों में वृद्धि से पानी की कमी होती है’ निष्कर्ष (ii) भी निकाला नहीं जा सकता है। अत: न तो निष्कर्ष (i) और न ही (ii) अनुसरण करता है।

Explanations:

दिये गये कथन ‘मानक जल माँग को पूरा करने के लिए ताजे जल संसाधनों की कमी को जल की कमी कहा जाता है।’ से निष्कर्ष (i) ‘पानी की माँग का पानी की कमी से कोई सम्बन्ध नहीं है। नहीं निकाला जा सकता है तथा ‘ताजे जल संसाधनों में वृद्धि से पानी की कमी होती है’ निष्कर्ष (ii) भी निकाला नहीं जा सकता है। अत: न तो निष्कर्ष (i) और न ही (ii) अनुसरण करता है।