search
Q: इस प्रश्न में, एक कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उन निष्कर्ष (र्षों) को चुनें, जो तार्किक रूप से सर्वाधिक रूप से अनुसरण करते हों। कथन: आजकल कोई भी देश आत्मनिर्भर नहीं है। निष्कर्ष: I. किसी देश की जरूरत की सभी चीजें उगाना या उत्पादन करना असंभव है। II. देशवासी आमतौर पर आलसी हो गए हैं।
  • A. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
  • B. निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं।
  • C. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
  • D. न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Correct Answer: Option C - सभी देशों को कई अलग-अलग चीजें तथा उत्पादन के लिए दूसरे देशों की आवश्यकता पड़ती है। जो कि कथन में कहा गया है कि कोई भी देश अत्मनिर्भर नहीं है। अत: निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है। देशवासी आलसी है ये कथन में स्पष्ट नहीं है। अत: निष्कर्ष (ii) अनुसरण नहीं करता है। अत: विकल्प (c) सही है।
C. सभी देशों को कई अलग-अलग चीजें तथा उत्पादन के लिए दूसरे देशों की आवश्यकता पड़ती है। जो कि कथन में कहा गया है कि कोई भी देश अत्मनिर्भर नहीं है। अत: निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है। देशवासी आलसी है ये कथन में स्पष्ट नहीं है। अत: निष्कर्ष (ii) अनुसरण नहीं करता है। अत: विकल्प (c) सही है।

Explanations:

सभी देशों को कई अलग-अलग चीजें तथा उत्पादन के लिए दूसरे देशों की आवश्यकता पड़ती है। जो कि कथन में कहा गया है कि कोई भी देश अत्मनिर्भर नहीं है। अत: निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है। देशवासी आलसी है ये कथन में स्पष्ट नहीं है। अत: निष्कर्ष (ii) अनुसरण नहीं करता है। अत: विकल्प (c) सही है।