Correct Answer:
Option B - स्थायी तल चिन्ह (Permanent benchmark): तलेक्षण कार्य मे आसानी रहे, इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (P.W.D.) ने G.T.S. तल चिह्नों के मध्य स्थित क्षेत्र में तथा इनके संदर्भ मे अपने तल चिन्ह स्थापित कर रखे है, जिन्हे स्थायी तल चिन्ह कहते है। यह तल चिन्ह अधिकतर पक्के बिन्दुओं जैसे-सरकारी भवनों की कुरसी, कुएँ का फर्श, रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म, सड़को/रेल पथ के मील पत्थर, इत्यादि पर बनाये गये है।
अस्थायी तल चिन्ह (Temporary benchmark): जब तलेक्षण कार्य एक दिन मे पूर्ण नही हो पाता है, तो अस्थायी तल चिन्ह स्थापित करके, कार्य उस पर रोक दिया जाता है, और अगले दिन उसी तल चिन्ह से आगे बढ़ाया जाता है। जब कार्य स्थायी तल चिन्ह पर लाकर समाप्त नही हो पाता, तब भी अस्थायी तल चिन्ह स्थापित किया जाता है।
B. स्थायी तल चिन्ह (Permanent benchmark): तलेक्षण कार्य मे आसानी रहे, इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (P.W.D.) ने G.T.S. तल चिह्नों के मध्य स्थित क्षेत्र में तथा इनके संदर्भ मे अपने तल चिन्ह स्थापित कर रखे है, जिन्हे स्थायी तल चिन्ह कहते है। यह तल चिन्ह अधिकतर पक्के बिन्दुओं जैसे-सरकारी भवनों की कुरसी, कुएँ का फर्श, रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म, सड़को/रेल पथ के मील पत्थर, इत्यादि पर बनाये गये है।
अस्थायी तल चिन्ह (Temporary benchmark): जब तलेक्षण कार्य एक दिन मे पूर्ण नही हो पाता है, तो अस्थायी तल चिन्ह स्थापित करके, कार्य उस पर रोक दिया जाता है, और अगले दिन उसी तल चिन्ह से आगे बढ़ाया जाता है। जब कार्य स्थायी तल चिन्ह पर लाकर समाप्त नही हो पाता, तब भी अस्थायी तल चिन्ह स्थापित किया जाता है।