Explanations:
शेरशाह सूरी ने 1542 ई़ में बंगाल के सोनारगाँव से सिंध प्रांत तक सड़क मार्ग (पक्की) का निर्माण करवाया। इसे सड़क-ए-आजम या शेरशाह सूरी मार्ग के नाम से जाना जाता है। इसकी कुल लम्बाई लगभग 2500 किमी़ है। ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैण्ड ने 19वीं शताब्दी में इसका नाम बदलकर जी़ टी़ रोड (ग्रैंड ट्रंक रोड) कर दिया।