Explanations:
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना ‘हिल्टन यंग कमीशन’ की सिफारिश पर 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी तथा यह RBI अधिनियम 1934 के माध्यम से किया गया था। 1 जनवरी, 1949 को RBI का राष्ट्रीयकरण किया गया। RBI एक रूपये के नोट को छोड़कर सभी करेंसी के नोट जारी करता है तथा एक रूपये को छोड़कर सभी नोटों पर RBI के गवर्नर के हस्ताक्षर होते है। एक रूपये के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते है। RBI के पहले गवर्नर सर ‘ओसबोर्न आर्केल स्मिथ’ थे तथा पहले भारतीय गवर्नर ‘सी.डी देशमुख’ थे। वर्तमान में RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा (26वें) है।