Explanations:
शॉर्ट ट्रांसमिशन लाइन में कैपेसिटेंस प्रभाव नगण्य होता है। समान्यत: लघु संचरण लाइन की लंबाई 80 किमी. तक होती है परिकलन करते समय इन लाइनों में केवल दो पैरामीटर (R तथा L) पर विचार किया जाता है। अर्थात् इनकी कार्य कुशलता केवल प्रतिरोध (R) तथा प्रेरकत्व (L) पर निर्भर करता है। निम्न वोल्टता तथा निम्न लम्बाई के कारण इनमें धारिता प्रभाव नगण्य होता है।