Explanations:
प्रतिवर्ष द्वाराहाट कस्बा (अल्मोड़ा) में वैशाख माह के पहले दिन बिखौती मेले का आयोजन होता है। इस मेले का आरम्भ कत्यूरी शासनकाल से माना जाता है। आल, गरख व नौज्यूला वर्गो में बटे हुए 3 दल इस मेले के अवसर पर क्रमश: द्वाराहाट बाजार में स्थित ओड़ा को भेटने की रस्म पूरी करते है।