Explanations:
टेबल टेनिस खेल का अविष्कार ‘इंग्लैण्ड’ देश में हुआ था। टेबल टेनिस खेल का शुरूआती नाम ‘पिंग पांग’ था। पिंग पांग की शुरूआत 1880 में हुई थी। इसे लॉन टेनिस के खिलाड़ी सर्दियों में इनडोर गेम के तौर पर खेलते थे। 1895 में इंग्लिश कम्पनी J. Jaques & son नामक कम्पनी ने इस खेल का नाम पिंग पांग रखा था। सन् 1922 में इस खेल का नाम टेबल टेनिस रखा गया तथा इसी साल टेबल टेनिस एसोसिएशन भी बना।