Correct Answer:
Option C - मेरठ षडयंत्र मामले में, तीन अंग्रेजों को साजिश करने के लिए कारागार में अवरूद्ध किया गया था। यह षडयंत्र विवादास्पद अदालत की घटना थी। मार्च 1929 में ब्रिटिश सरकार ने 31 श्रमिक नेताओं को बन्दी बना लिया तथा मेरठ लाकर उन पर मुकदमा चलाया जिसमें तीन ब्रिटिश साम्यवादी फिलिप स्प्रेड, बैन ब्रेडले तथा लेस्टर हचिंसन थे। इन पर आरोप लगाया गया कि ये सम्राट को भारत की प्रभुसत्ता से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं।
C. मेरठ षडयंत्र मामले में, तीन अंग्रेजों को साजिश करने के लिए कारागार में अवरूद्ध किया गया था। यह षडयंत्र विवादास्पद अदालत की घटना थी। मार्च 1929 में ब्रिटिश सरकार ने 31 श्रमिक नेताओं को बन्दी बना लिया तथा मेरठ लाकर उन पर मुकदमा चलाया जिसमें तीन ब्रिटिश साम्यवादी फिलिप स्प्रेड, बैन ब्रेडले तथा लेस्टर हचिंसन थे। इन पर आरोप लगाया गया कि ये सम्राट को भारत की प्रभुसत्ता से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं।