search
Q: In transit theodolite, the line of sight can be reversed by revolving the telescope through 1800 in the: संक्रामी थियोडोलाइट मे, दूरबीन को 1800 तक घुमाकर दृष्टि रेखा को उल्टा किया जा सकता है।
  • A. Neutal plane/उदासीन समतलन
  • B. Horizontal plane./क्षैतिज समतल
  • C. Vertical plane./उर्ध्वाधर समतल
  • D. Both horizontal and vertical plane./क्षैतिज तथा उर्ध्वाधर समतल दोनों
Correct Answer: Option C - दूरबीन का संक्रमण या उर्ध्वा चंक्रम (Transiting or Plunging the Telescope)– दूरबीन को उसके क्षैतिज अक्ष के परित: 180º पर उर्ध्वाधर समतल में (रहट के कुएं वाले चक्के की भॉति) घूमने की क्रिया को दूरबीन का संक्रमण कहते हैं। इसको दूरबीन का उत्क्रमण (Reversing) भी कहते हैं। संक्रमण से दूरबीन के अभिदृश्य लेंस (Object lens) व नेत्रिका (Eye Piece) की स्थितियाँ आपस में बदल जाती है और दृष्टि-किरण की दिशा भी बदल जाती है। ■ दूरबीन का आवर्तन या क्षैतिज चक्रम (Swinging the Telescope)– जब दूरबीन को इसके उर्ध्वाधर अक्ष के प्रति क्षैतिज समतल में (कुम्हार के चक्के की भाँति) घुमाया जाता है, इसे दूरबीन का आवर्तन कहते हैं। जब दूरबीन को दक्षिणावर्त घुमाया जाये, यह दायाँ आवर्तन (Right Swing) और जब वामावर्त घुमाया जाये, यह बायाँ आवर्तन (Left swing) कहलाता है।
C. दूरबीन का संक्रमण या उर्ध्वा चंक्रम (Transiting or Plunging the Telescope)– दूरबीन को उसके क्षैतिज अक्ष के परित: 180º पर उर्ध्वाधर समतल में (रहट के कुएं वाले चक्के की भॉति) घूमने की क्रिया को दूरबीन का संक्रमण कहते हैं। इसको दूरबीन का उत्क्रमण (Reversing) भी कहते हैं। संक्रमण से दूरबीन के अभिदृश्य लेंस (Object lens) व नेत्रिका (Eye Piece) की स्थितियाँ आपस में बदल जाती है और दृष्टि-किरण की दिशा भी बदल जाती है। ■ दूरबीन का आवर्तन या क्षैतिज चक्रम (Swinging the Telescope)– जब दूरबीन को इसके उर्ध्वाधर अक्ष के प्रति क्षैतिज समतल में (कुम्हार के चक्के की भाँति) घुमाया जाता है, इसे दूरबीन का आवर्तन कहते हैं। जब दूरबीन को दक्षिणावर्त घुमाया जाये, यह दायाँ आवर्तन (Right Swing) और जब वामावर्त घुमाया जाये, यह बायाँ आवर्तन (Left swing) कहलाता है।

Explanations:

दूरबीन का संक्रमण या उर्ध्वा चंक्रम (Transiting or Plunging the Telescope)– दूरबीन को उसके क्षैतिज अक्ष के परित: 180º पर उर्ध्वाधर समतल में (रहट के कुएं वाले चक्के की भॉति) घूमने की क्रिया को दूरबीन का संक्रमण कहते हैं। इसको दूरबीन का उत्क्रमण (Reversing) भी कहते हैं। संक्रमण से दूरबीन के अभिदृश्य लेंस (Object lens) व नेत्रिका (Eye Piece) की स्थितियाँ आपस में बदल जाती है और दृष्टि-किरण की दिशा भी बदल जाती है। ■ दूरबीन का आवर्तन या क्षैतिज चक्रम (Swinging the Telescope)– जब दूरबीन को इसके उर्ध्वाधर अक्ष के प्रति क्षैतिज समतल में (कुम्हार के चक्के की भाँति) घुमाया जाता है, इसे दूरबीन का आवर्तन कहते हैं। जब दूरबीन को दक्षिणावर्त घुमाया जाये, यह दायाँ आवर्तन (Right Swing) और जब वामावर्त घुमाया जाये, यह बायाँ आवर्तन (Left swing) कहलाता है।