Explanations:
‘लौहपुरुष’ शब्द का समास विग्रह - ‘लोहे के समान कठोर एवं शक्तिशाली पुरुष है। इसमें उपमान वाचक कर्मधारय समास है। कर्मधारय समास - पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है अथवा इसके पूर्वपद और उत्तर पद में उपमान और उपमेय का संबंध होता है।