Correct Answer:
Option B - संविधान का भाग-3, अनुच्छेद (14-18) समता का अधिकार प्रदान करता है। अनुच्छेद 14 समता के अधिकार का मूल सिद्धान्त प्रतिपादित करता है। तथा अनुच्छेद 15-18 समता के अधिकार के मूल सिद्धान्त के विशिष्ट उदाहरण है। अनुच्छेद 14 भारत में सभी व्यक्तियों को विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण प्रदान करता है। अनुच्छेद 15 राज्य को धर्म, मूल, वंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद करने से रोकता है। अनुच्छेद 16 सार्वजनिक नियोजन में अवसर की समानता के बारे में है। अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत तथा अनुच्छेद 18 उपाधियों का उन्मूलन करता है।
B. संविधान का भाग-3, अनुच्छेद (14-18) समता का अधिकार प्रदान करता है। अनुच्छेद 14 समता के अधिकार का मूल सिद्धान्त प्रतिपादित करता है। तथा अनुच्छेद 15-18 समता के अधिकार के मूल सिद्धान्त के विशिष्ट उदाहरण है। अनुच्छेद 14 भारत में सभी व्यक्तियों को विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण प्रदान करता है। अनुच्छेद 15 राज्य को धर्म, मूल, वंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद करने से रोकता है। अनुच्छेद 16 सार्वजनिक नियोजन में अवसर की समानता के बारे में है। अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत तथा अनुच्छेद 18 उपाधियों का उन्मूलन करता है।