Explanations:
सभी छात्रों को एक साथ या एक जगह पर शिक्षा की व्यवस्था कराने को ही हम समावेशी शिक्षा कहते हैं। समावेशी शिक्षा का उद्देश्य सभी छात्रों को बिना भेदभाव किये एक साथ शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराना हैं। समावेशी शिक्षा में मनोविज्ञान के सिद्धान्तों का समिश्रण होता है अर्थात् इसके अंतर्गत विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता को समझकर उसके अनुरूप उनके विकास की योजना का निर्माण किया जाता है। समावेशी शिक्षा के संदर्भ में समावेश में सामाजिक गतिविधियों की पूरी शृंखला मे भाग लेने के अवसर एवं कला, खेल और संगीत के अवसर शामिल हैं। अत: विकल्प (D) सही उत्तर है।