search
Q: In the context of inclusive education, which of the following statement is correct? समावेशी शिक्षा को संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. Integration was used to describe the participation of children with disabilities in the educational programme existing for the children without disabilities. I. विकलांग बच्चों के लिए मौजूदा शैक्षिक कार्यक्रम में विकलांग बच्चों की भागीदारी का वर्णन करने के लिए एकीकरण का उपयोग किया गया था। II. Inclusion was made to implement the vision of providing education to children with disabilities in the regular stream of education. II. विकलांग बच्चों को शिक्षा की नियमित धारा में शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि को लागू करने के लिए समावेश किया गया था।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only I/केवल I
  • C. Only II/केवल II
  • D. Both I and II/I तथा II दोनों
Correct Answer: Option B - समावेशी शिक्षा (Inclusive education) से आशय उस शिक्षा प्रणाली से है जिसमें एक सामान्य छात्र, एक दिव्यांग छात्र एक साथ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते है। समावेशी शिक्षा के सन्दर्भ में यह कहना उचित होगा कि यह विकलांग बच्चों के मौजूदा शैक्षिक कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी का वर्णन करने के लिए एकीकरण (Integration) का उपयोग करती है। जिससे सभी छात्रों को भागीदारी का समान अवसर मिले। इस तरह से विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों में हीनता की भावना खत्म हो जाती है।
B. समावेशी शिक्षा (Inclusive education) से आशय उस शिक्षा प्रणाली से है जिसमें एक सामान्य छात्र, एक दिव्यांग छात्र एक साथ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते है। समावेशी शिक्षा के सन्दर्भ में यह कहना उचित होगा कि यह विकलांग बच्चों के मौजूदा शैक्षिक कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी का वर्णन करने के लिए एकीकरण (Integration) का उपयोग करती है। जिससे सभी छात्रों को भागीदारी का समान अवसर मिले। इस तरह से विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों में हीनता की भावना खत्म हो जाती है।

Explanations:

समावेशी शिक्षा (Inclusive education) से आशय उस शिक्षा प्रणाली से है जिसमें एक सामान्य छात्र, एक दिव्यांग छात्र एक साथ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते है। समावेशी शिक्षा के सन्दर्भ में यह कहना उचित होगा कि यह विकलांग बच्चों के मौजूदा शैक्षिक कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी का वर्णन करने के लिए एकीकरण (Integration) का उपयोग करती है। जिससे सभी छात्रों को भागीदारी का समान अवसर मिले। इस तरह से विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों में हीनता की भावना खत्म हो जाती है।