search
Q: In the context of Early Human reflexes, which of the following pair is corretly matched ? प्रारंभिक मनुष्य प्रतिवर्तियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित है? I. Babinski – Head turns : mouth opens. I. बेबिंस्की – सिर मुड़ता है; मुंह खुलता है II. Swimming – Makes well coordinated swimming movements. II. तैराकी –अच्छी तरह से समन्वित तैराकी हरकते बनाता है।
  • A. Only I/केवल I
  • B. Only II/केवल II
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Both I and II/I तथा II दोनों
Correct Answer: Option B - प्रारम्भिक मनुष्य प्रतिवर्तियों के सन्दर्भ में- बेबिंस्की- बेबिंन्सकी चिन्ह (Planter reflex) में बड़ा पैर का अगूँठा ऊपर की ओर बढ़ती है, जबकि शेष पैर की उंगलियाँ फैलती है। नवजात शिशु में यह प्रतिक्रिया सामान्य होती है और आमतौर पर 12 महीने तक गायब हो जाती है। हालांकि कुछ स्वस्थ बच्चे अभी भी 24 महीनों में बेबिंस्की संकेत प्रदर्शित करते है। यह आमतौर पर इस उम्र से परे मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी विकास सम्बन्धी समस्याओं का संकेत है। तैराकी- इसमें बच्चा अच्छी तरह से समन्वित तैराकी हरकते बनाता है।
B. प्रारम्भिक मनुष्य प्रतिवर्तियों के सन्दर्भ में- बेबिंस्की- बेबिंन्सकी चिन्ह (Planter reflex) में बड़ा पैर का अगूँठा ऊपर की ओर बढ़ती है, जबकि शेष पैर की उंगलियाँ फैलती है। नवजात शिशु में यह प्रतिक्रिया सामान्य होती है और आमतौर पर 12 महीने तक गायब हो जाती है। हालांकि कुछ स्वस्थ बच्चे अभी भी 24 महीनों में बेबिंस्की संकेत प्रदर्शित करते है। यह आमतौर पर इस उम्र से परे मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी विकास सम्बन्धी समस्याओं का संकेत है। तैराकी- इसमें बच्चा अच्छी तरह से समन्वित तैराकी हरकते बनाता है।

Explanations:

प्रारम्भिक मनुष्य प्रतिवर्तियों के सन्दर्भ में- बेबिंस्की- बेबिंन्सकी चिन्ह (Planter reflex) में बड़ा पैर का अगूँठा ऊपर की ओर बढ़ती है, जबकि शेष पैर की उंगलियाँ फैलती है। नवजात शिशु में यह प्रतिक्रिया सामान्य होती है और आमतौर पर 12 महीने तक गायब हो जाती है। हालांकि कुछ स्वस्थ बच्चे अभी भी 24 महीनों में बेबिंस्की संकेत प्रदर्शित करते है। यह आमतौर पर इस उम्र से परे मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी विकास सम्बन्धी समस्याओं का संकेत है। तैराकी- इसमें बच्चा अच्छी तरह से समन्वित तैराकी हरकते बनाता है।