Explanations:
आकस्मिक व्यय विविध प्रकार का वह प्रासंगिक प्रभार खर्च होता है जिन्हें किसी निश्चित मद या उपशीर्ष में वर्गीकृत नहीं किया जाता है फिर भी वह कार्य के भाग होते हैं। ऐसे खर्च आकस्मिक व्यय की श्रेणी में आते हैं। इस प्रकार के खर्चों के लिए कार्य अथवा परियोजना के विस्तृत प्राक्कलन में कुल लागत का 3% से 5% लिया जाता है। ■ अनुमानित प्राक्कलन में, समान्यत: आकस्मिक व्यय 5-10% होता है।