search
Q: In surgical procedures for contraception in males, sperm transfer gets prevented if which of the following is blocked? पुरूषों में गर्भनिरोधन हेतु शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में, निम्नलिखित में से किसे अवरुद्ध करके शुक्राणु स्थानांतरण रोका जाता है?
  • A. Fallopian tubes/डिंबवाहिनी नली
  • B. Testes/वृषण
  • C. Vas deferens/शुक्र वाहक
  • D. Ovary/अंडाशय
Correct Answer: Option C - शुक्र वाहिनी (Vas deferens) को अवरूद्ध करने की प्रक्रिया को ‘‘पुरुष नसबंदी’’ (Vasectomy) कहते हैं। यह पुरुषों में गर्भ निरोध के लिए की जाने वाली शल्य चिकित्सा है। इसमें वीर्य में शुक्राणुओं को अण्डकोष (testis) से मूत्रमार्ग तक जाने से रोकने के लिए शुक्र वाहिका (वीस डिफेरन्स) को काटा या बांध दिया जाता है। इस प्रक्रिया से शुक्राणुओं का स्थानांतरण अवरूद्ध हो जाता है, जिससे गर्भ धारण की संभावना समाप्त हो जाती है।
C. शुक्र वाहिनी (Vas deferens) को अवरूद्ध करने की प्रक्रिया को ‘‘पुरुष नसबंदी’’ (Vasectomy) कहते हैं। यह पुरुषों में गर्भ निरोध के लिए की जाने वाली शल्य चिकित्सा है। इसमें वीर्य में शुक्राणुओं को अण्डकोष (testis) से मूत्रमार्ग तक जाने से रोकने के लिए शुक्र वाहिका (वीस डिफेरन्स) को काटा या बांध दिया जाता है। इस प्रक्रिया से शुक्राणुओं का स्थानांतरण अवरूद्ध हो जाता है, जिससे गर्भ धारण की संभावना समाप्त हो जाती है।

Explanations:

शुक्र वाहिनी (Vas deferens) को अवरूद्ध करने की प्रक्रिया को ‘‘पुरुष नसबंदी’’ (Vasectomy) कहते हैं। यह पुरुषों में गर्भ निरोध के लिए की जाने वाली शल्य चिकित्सा है। इसमें वीर्य में शुक्राणुओं को अण्डकोष (testis) से मूत्रमार्ग तक जाने से रोकने के लिए शुक्र वाहिका (वीस डिफेरन्स) को काटा या बांध दिया जाता है। इस प्रक्रिया से शुक्राणुओं का स्थानांतरण अवरूद्ध हो जाता है, जिससे गर्भ धारण की संभावना समाप्त हो जाती है।