Explanations:
शुक्र वाहिनी (Vas deferens) को अवरूद्ध करने की प्रक्रिया को ‘‘पुरुष नसबंदी’’ (Vasectomy) कहते हैं। यह पुरुषों में गर्भ निरोध के लिए की जाने वाली शल्य चिकित्सा है। इसमें वीर्य में शुक्राणुओं को अण्डकोष (testis) से मूत्रमार्ग तक जाने से रोकने के लिए शुक्र वाहिका (वीस डिफेरन्स) को काटा या बांध दिया जाता है। इस प्रक्रिया से शुक्राणुओं का स्थानांतरण अवरूद्ध हो जाता है, जिससे गर्भ धारण की संभावना समाप्त हो जाती है।