search
Q: In______ only a selected number of contractors are invited to quote their rates for the supply of article. केवल कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ही वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अपनी दरें बताने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
  • A. Open tender/खुली निविदा
  • B. Limited tender/सीमित निविदा
  • C. Single tender/एकल निविदा
  • D. Rate contract/दर अनुबंध
Correct Answer: Option B - सीमित निविदा (limited tender)- इसके अंतर्गत केवल कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ही वस्तुओं को आपूर्ति के लिए अपनी दरें बताने के लिए आमंत्रित किया जाता है। खुला निविदा (Open tender)– यह किसी व्यक्ति अथवा पार्टी द्वारा लिखित रूप में पेश किया गया प्रस्ताव है जिसमें वह व्यक्ति/पार्टी किसी समान-सप्लाई/निर्माण कार्य को निश्चित दरों पर तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का इकरार करती है। ठेका (Contract)– ठेका दो पक्षों के मध्य एक लिखित समझौता है, जिसको कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है। एक पक्ष निर्दिष्ट कार्य को करने में तैयार होता है तथा दूसरा पक्ष किये गये कार्य का भुगतान करने को रजामंद होता है। ठेके निम्न प्रकार के होते हैं– (1) एक मुश्त ठेका (Lump Sum Contract) (2) मद-दर ठेका (Item Rate Contract) (3) एक-मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sum and Item Rate Contract) (4) निर्माण-परिचलन हस्तान्तरण ठेका (B.O.T. Contract) नोट– (Open Tender) एक प्रकार का निविदा है न की ठेका।
B. सीमित निविदा (limited tender)- इसके अंतर्गत केवल कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ही वस्तुओं को आपूर्ति के लिए अपनी दरें बताने के लिए आमंत्रित किया जाता है। खुला निविदा (Open tender)– यह किसी व्यक्ति अथवा पार्टी द्वारा लिखित रूप में पेश किया गया प्रस्ताव है जिसमें वह व्यक्ति/पार्टी किसी समान-सप्लाई/निर्माण कार्य को निश्चित दरों पर तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का इकरार करती है। ठेका (Contract)– ठेका दो पक्षों के मध्य एक लिखित समझौता है, जिसको कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है। एक पक्ष निर्दिष्ट कार्य को करने में तैयार होता है तथा दूसरा पक्ष किये गये कार्य का भुगतान करने को रजामंद होता है। ठेके निम्न प्रकार के होते हैं– (1) एक मुश्त ठेका (Lump Sum Contract) (2) मद-दर ठेका (Item Rate Contract) (3) एक-मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sum and Item Rate Contract) (4) निर्माण-परिचलन हस्तान्तरण ठेका (B.O.T. Contract) नोट– (Open Tender) एक प्रकार का निविदा है न की ठेका।

Explanations:

सीमित निविदा (limited tender)- इसके अंतर्गत केवल कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ही वस्तुओं को आपूर्ति के लिए अपनी दरें बताने के लिए आमंत्रित किया जाता है। खुला निविदा (Open tender)– यह किसी व्यक्ति अथवा पार्टी द्वारा लिखित रूप में पेश किया गया प्रस्ताव है जिसमें वह व्यक्ति/पार्टी किसी समान-सप्लाई/निर्माण कार्य को निश्चित दरों पर तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का इकरार करती है। ठेका (Contract)– ठेका दो पक्षों के मध्य एक लिखित समझौता है, जिसको कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है। एक पक्ष निर्दिष्ट कार्य को करने में तैयार होता है तथा दूसरा पक्ष किये गये कार्य का भुगतान करने को रजामंद होता है। ठेके निम्न प्रकार के होते हैं– (1) एक मुश्त ठेका (Lump Sum Contract) (2) मद-दर ठेका (Item Rate Contract) (3) एक-मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sum and Item Rate Contract) (4) निर्माण-परिचलन हस्तान्तरण ठेका (B.O.T. Contract) नोट– (Open Tender) एक प्रकार का निविदा है न की ठेका।