Explanations:
मार्च 2022, में सिक्किम सरकार ने घोषणा की, कि वह गैर कामकाजी माताओं के लिए आमा योजना और राज्य की छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए बहिनी योजना शुरू करेगी। बहिनी योजना– सिक्किम सरकार मुफ्त सैनेटरी पैड प्रदान करने हेतु वेडिंग मशीन स्थापित करने के लिए इस योजना की घोषणा की। पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने कक्षा 9-12 में पढ़ने वाली सभी लड़कियाँ इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत कवर करने का निर्णय लिया। इसका उद्देश्य ‘‘माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाने वाली लड़कियों को मुफ्त व सुरक्षित सैनिटरी पैड 100% पहुँच तक’’ प्रदान करना व स्वूâलों से लड़कियों की ड्रॉपआउट को रोकना और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है। आमा योजना- इस योजना का उद्देश्य राज्य में गैर-कामकाजी माताओं के बीच बचत की व्यवस्था करना है और इसलिए सरकार उनके बैंक खाते में सालाना 20,000 रुपये प्रदान करेगी। इस योजना में केवल उन लोगों को शामिल किया जायेगा जिनके नाम राज्य की मतदाता सूची में है।