Correct Answer:
Option B - परिवर्तन बिन्दु (Change Point- C.P. or Turning Point- T.P.)- ऐसा स्टेशन बिन्दु जिस पर दो दृष्टि, अग्र दृष्टि और पश्च दृष्टि ली जाती है अर्थात् गज के दो पाठ्यांक लिये जाते हैं, पहला उपकरण की पुरानी सैटिंग से तथा दूसरा उपकरण की नयी सैटिंग पर, परिवर्तन बिन्दु कहलाता है। जब कोई स्टेशन, जिसका समानीत तल (R.L.) ज्ञात करना है, स्थायी तल चिन्ह (B.M.) से बहुत दूर होता है तो तलेक्षण मार्ग पर अनेक परिवर्तन बिन्दु चयनित करने पड़ते है।
B. परिवर्तन बिन्दु (Change Point- C.P. or Turning Point- T.P.)- ऐसा स्टेशन बिन्दु जिस पर दो दृष्टि, अग्र दृष्टि और पश्च दृष्टि ली जाती है अर्थात् गज के दो पाठ्यांक लिये जाते हैं, पहला उपकरण की पुरानी सैटिंग से तथा दूसरा उपकरण की नयी सैटिंग पर, परिवर्तन बिन्दु कहलाता है। जब कोई स्टेशन, जिसका समानीत तल (R.L.) ज्ञात करना है, स्थायी तल चिन्ह (B.M.) से बहुत दूर होता है तो तलेक्षण मार्ग पर अनेक परिवर्तन बिन्दु चयनित करने पड़ते है।