Explanations:
भारत के बाघों के संरक्षण हेतु भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में 7 अप्रैल 1973 ई. को भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ परियोजना की शुरूआत की गई थी। इस परियोजना का उद्देश्य भारत में बाघों की आबादी को उनके प्राकृतिक आवासों में सुनिश्चित करना, बाघों को विलुप्त होने से बचाना और बाघों हेतु जैविक महत्व के क्षेत्रों को प्राकृतिक विरासत के रूप में संरक्षित करना है। वर्तमान में भारत में 51 बाघ रिजर्व हैं जो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के द्वारा प्रशासित की जाती है। 51वाँ बाघ रिजर्व केरल का श्रीविलिपुथुर मेघमलाई है।