search
Q: In an irrigation canal, berms are provided at : एक सिचाई नहर में, उपतट का प्रावधान किया जाता है–
  • A. NSL
  • B. FSL
  • C. Bank level
  • D. All of these
Correct Answer: Option A - बर्म या उपट्ट (Berms)– नहर के तटों व निरीक्षण मार्ग पर डाली गयी (भराव) मिट्टी फिसल कर या वर्षा के कारण, नहर-खण्ड में गिर कर इसे पाट न दे, भराव का भीतरी पदाग्र (Toe) नहर-खण्ड के किनारे से थोड़ा पीछे हटाकर रखा जाता है। इस प्रकार भूमि की एक संकरी पट्टी जो नहर-खण्ड और मृदा भराव के मध्य बन जाता है। उसे नहर का बर्म कहते हैं। यह Natural supply level (NSL) या Ground level पर बनायी जाता है।
A. बर्म या उपट्ट (Berms)– नहर के तटों व निरीक्षण मार्ग पर डाली गयी (भराव) मिट्टी फिसल कर या वर्षा के कारण, नहर-खण्ड में गिर कर इसे पाट न दे, भराव का भीतरी पदाग्र (Toe) नहर-खण्ड के किनारे से थोड़ा पीछे हटाकर रखा जाता है। इस प्रकार भूमि की एक संकरी पट्टी जो नहर-खण्ड और मृदा भराव के मध्य बन जाता है। उसे नहर का बर्म कहते हैं। यह Natural supply level (NSL) या Ground level पर बनायी जाता है।

Explanations:

बर्म या उपट्ट (Berms)– नहर के तटों व निरीक्षण मार्ग पर डाली गयी (भराव) मिट्टी फिसल कर या वर्षा के कारण, नहर-खण्ड में गिर कर इसे पाट न दे, भराव का भीतरी पदाग्र (Toe) नहर-खण्ड के किनारे से थोड़ा पीछे हटाकर रखा जाता है। इस प्रकार भूमि की एक संकरी पट्टी जो नहर-खण्ड और मृदा भराव के मध्य बन जाता है। उसे नहर का बर्म कहते हैं। यह Natural supply level (NSL) या Ground level पर बनायी जाता है।