search
Q: In a particular region in India, the local people train the roots of living trees into robust bridges across the streams. As the time passes, these bridges become stronger. These unique 'living root bridges' are found in/ भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर–पार सुदृढ़ पुलों में रुपान्तरित कर देते हैं। जैसे–जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मजबूत होते जाते हैं। ये अनोखे `जीवित जड़ पुल' कहाँ पाये जाते हैं?
  • A. Meghalaya/मेघालय
  • B. Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
  • C. Jharkhand /झारखण्ड
  • D. Tamil Nadu/तमिलनाडु
Correct Answer: Option A - भारत के मेघालय राज्य में खासी जनजाति के लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवद्र्धन कर इन्हें जलधारा के आर–पार सुदृढ़ पुलों के निर्माण में प्रयोग करते हैं। नोहकलिकाई जलप्रपात तथा बालप्रक्रम राष्ट्रीय उद्यान भी मेघालय में ही स्थित है।
A. भारत के मेघालय राज्य में खासी जनजाति के लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवद्र्धन कर इन्हें जलधारा के आर–पार सुदृढ़ पुलों के निर्माण में प्रयोग करते हैं। नोहकलिकाई जलप्रपात तथा बालप्रक्रम राष्ट्रीय उद्यान भी मेघालय में ही स्थित है।

Explanations:

भारत के मेघालय राज्य में खासी जनजाति के लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवद्र्धन कर इन्हें जलधारा के आर–पार सुदृढ़ पुलों के निर्माण में प्रयोग करते हैं। नोहकलिकाई जलप्रपात तथा बालप्रक्रम राष्ट्रीय उद्यान भी मेघालय में ही स्थित है।