Correct Answer:
Option A - जब प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगें एक सीधी रेखा में चलते - चलते किसी अवरोध से टकराती है तो अवरोध के किनारों पर एक लघु किन्तु स्थिर कोण पर मुड़ जाती है तथा अवरोध की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को प्रकाश या ध्वनि तरंगों का विवर्तन कहते हैं। ऐसा पाया गया है कि लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जाती हैं जबकि जब ये लघु आकार के छिद्रों से होकर गुजरती हैं तो ये फैल जाती है। सभी प्रकार (ध्वनि, जल, विद्युत चुम्बकीय) की तरंगों में विवर्तन की घटना होती है।
A. जब प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगें एक सीधी रेखा में चलते - चलते किसी अवरोध से टकराती है तो अवरोध के किनारों पर एक लघु किन्तु स्थिर कोण पर मुड़ जाती है तथा अवरोध की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को प्रकाश या ध्वनि तरंगों का विवर्तन कहते हैं। ऐसा पाया गया है कि लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जाती हैं जबकि जब ये लघु आकार के छिद्रों से होकर गुजरती हैं तो ये फैल जाती है। सभी प्रकार (ध्वनि, जल, विद्युत चुम्बकीय) की तरंगों में विवर्तन की घटना होती है।