search
Q: If the light moving in a straight line bends by a small but fixed angle, it may be a case of यदि प्रकाश एक सीधी रेखा में चलते-चलते एक लघु किन्तु स्थिर कोण से मुड़ जाए, तो यह घटाया है
  • A. diffraction/विवर्तन की
  • B. dispersion/प्रकीर्णन की
  • C. interference/व्यक्तिकरण की
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - जब प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगें एक सीधी रेखा में चलते - चलते किसी अवरोध से टकराती है तो अवरोध के किनारों पर एक लघु किन्तु स्थिर कोण पर मुड़ जाती है तथा अवरोध की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को प्रकाश या ध्वनि तरंगों का विवर्तन कहते हैं। ऐसा पाया गया है कि लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जाती हैं जबकि जब ये लघु आकार के छिद्रों से होकर गुजरती हैं तो ये फैल जाती है। सभी प्रकार (ध्वनि, जल, विद्युत चुम्बकीय) की तरंगों में विवर्तन की घटना होती है।
A. जब प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगें एक सीधी रेखा में चलते - चलते किसी अवरोध से टकराती है तो अवरोध के किनारों पर एक लघु किन्तु स्थिर कोण पर मुड़ जाती है तथा अवरोध की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को प्रकाश या ध्वनि तरंगों का विवर्तन कहते हैं। ऐसा पाया गया है कि लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जाती हैं जबकि जब ये लघु आकार के छिद्रों से होकर गुजरती हैं तो ये फैल जाती है। सभी प्रकार (ध्वनि, जल, विद्युत चुम्बकीय) की तरंगों में विवर्तन की घटना होती है।

Explanations:

जब प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगें एक सीधी रेखा में चलते - चलते किसी अवरोध से टकराती है तो अवरोध के किनारों पर एक लघु किन्तु स्थिर कोण पर मुड़ जाती है तथा अवरोध की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। प्रकाश अथवा ध्वनि तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को प्रकाश या ध्वनि तरंगों का विवर्तन कहते हैं। ऐसा पाया गया है कि लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जाती हैं जबकि जब ये लघु आकार के छिद्रों से होकर गुजरती हैं तो ये फैल जाती है। सभी प्रकार (ध्वनि, जल, विद्युत चुम्बकीय) की तरंगों में विवर्तन की घटना होती है।