Explanations:
गहरा मैनहोल (Deep Manhole)- यह मैनहोल जिसको मुख्य सीवर के साथ बनाया जाता है तथा इसमें प्रवेश करने के लिए सीढि़याँ भी बनी होती है, जिससे श्रामिक अन्दर प्रवेश करता है। पाती छिद्र (Drop Manhole)- वह मैनहोल जिसमें सीवेज को शाखा सीवर से लाकर डाउन पाइप के द्वारा मुख्य सीवर मिलाया जाता है।